
धमतरी, 18 जुलाई (हि.स.)। धमतरी की दीपिका गोलछा ने सार्थक स्कूल की विशेष बालिका के सालभर का खर्च वहन करने का जिम्मा उठाया है। इसके अलावा उन्होंने सोमवार को सार्थक संस्था को 26 हजार की सहयोग राशि प्रदान की। वे कई सालों से बच्चों और बड़ों को स्केटिंग, रिंग, हुलाहुप, एवं डांस का प्रशिक्षण दे रही हैं। मानसिक दिव्यांग में अपनी अपनी बेटी सृष्टि का 13वां जन्मदिन मनाया। पश्चात उन्होंने ग्राम परसतराई से प्रतिदिन ऑटो से सार्थक स्कूल पहुंचने वाली मनीषा साहू से मिलकर सालभर का खर्च वहन करने का निर्णय लिया।
उल्लेखनीय है कि मनीषा एक श्रमिक परिवार की बेटी है जिसके पालक विषम परिस्थितियों के बावजूद अपनी बेटी को स्कूल भेज रहे है। उनके लिए प्रतिमाह आटो का किराया, यूनिफार्म ,जूते ,चप्पल, और अन्य आवश्यक कपड़े, स्वेटर, रेनकोट, छाता का खर्च वहन करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन वे अपनी बेटी को नियमित स्कूल भेजते हैं ताकि वो पढ़ाई- लिखाई करें और व्यवहार सीखकर होशियार बने। दीपिका गोलछा के इस नेक निर्णय की सार्थक अध्यक्ष डाॅ. सरिता दोशी ने सराहना की है। इस अवसर पर नवरतनमल, मन्नू देवी, विजय गोलछा, सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़ ने कार्यक्रम को संचालित किया। इस अवसर पर पिंटू गोलछा कुणाल लोढ़ा, दिनेश बैद, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी, देविका दीवान एवं सुनैना गोड़े उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
0 Comments