

मुरादाबाद, 04 मई (हि.स.)। बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस जिले भर में मनाया गया। पुलिस लाइन में प्रशिक्षुओं को एक्सपर्ट के द्वारा साइबर जागरूकता संबंधी टिप्स दिए गए। इस दौरान विशेषज्ञों ने प्रशिक्षुओं के सवालों के जवाब भी दिए। आज के समय में साइबर ठग किन-किन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसकी जानकारी भी दी गई।
साइबर थाना के प्रभारी राकेश कुमार सिंह व एसआई सुरेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षुओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनी डेस्क जैसे एक्सेस शेयरिंग एप्प को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। कहा कि साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930 या 112 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। समय से शिकायत दर्ज कराने पर पूरा पैसा साइबर ठगों के पास से लाने की संभावना रहती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
0 Comments