पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर अपराधियों को बचाने वाला गिरफ्तार

पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर अपराधियों को बचाने वाला गिरफ्तार


पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर अपराधियों को बचाने वाला गिरफ्तार


रांची, 16 मई (हि.स.)। रांची की ओरमांझी थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस पहचान पत्र दिखाकर अपराधियों को पुलिस के चंगुल से बचाते हुए रांची से बाहर कराने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मेहदी हसन बताया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को बताया कि कुछ दिनों से टोल प्लाजा ओरमांझी से एक व्यक्ति काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन से विनोद तिर्की नामक पुलिस पदाधिकारी का पहचान पत्र दिखाकर आना-जाना किया करता था। एसपी ने बताया कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों को शक हुआ कि पहचान पत्र नकली है। पुलिस पहचान पत्र में लगा फोटो गाड़ी में बैठे किसी व्यक्ति से नहीं मिला और फोटो भी धुंधला था। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक से स्कॉर्पियो को जब्त किया। पूछताछ में वाहन चालक ने स्वीकार किया कि यह गाड़ी उसके मालिक नियाज अहमद की है। उसने बताया कि बरामद पहचान पत्र भी नकली है। इसका उपयोग चालक और इसका मालिक अपने नजदीकी अपराधियों को पुलिस के चंगुल से बचाते हुए रांची से बाहर कराने में करते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Post a Comment

0 Comments