
मुरादाबाद, 03 मई (हि.स.)। मंगलवार को पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप करने और मारपीट के चार आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ रेप का मामला थाने में दर्ज हुआ तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आरोपित नूरे अजदानी, शाकिर, शाने आलम और इरशाद अली को गिरफ्तार किया। एसओ सतराज सिंह ने बताया कि चारों का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
0 Comments