नोएडा के टैक्सी चालक ने मुरादाबाद की महिला पर लगाया ब्लैकमेल करने का लगाया

नोएडा के टैक्सी चालक ने मुरादाबाद की महिला पर लगाया ब्लैकमेल करने का लगाया


मुरादाबाद, 19 मई (हि.स.)। नोएडा के टैक्सी चालक ने मुरादाबाद की एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला उसे दो लाख रुपये न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने गुरुवार को इस मामले की शिकायत डीआईजी कार्यालय में की है।

नोएडा निवासी टैक्सी चालक के मुताबिक दो साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। उसके एक रिश्तेदार ने उसकी मुलाकात मझोला क्षेत्र में रहने वाली महिला से कराई थी। महिला ने बताया था कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह दूसरी शादी करने को तैयार है। एक माह पहले टैक्सी चालक ने महिला से शादी कर ली और उसे अपने साथ नोएडा ले गया। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही महिला ने चालक पर दबाव बनाया कि वह अपनी सारी संपत्ति उसके नाम पर कर दे। चालक ने इसका विरोध किया तो महिला उससे नाराज हो गई। उसने शादी के फोटो डिलीट करा दिए। इसके बाद वह मुरादाबाद आ गई। यहां आकर महिला ने उसे फोन किया और कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रहेगी। महिला ने दो लाख रुपये की मांग की। चालक ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो महिला ने उसे दुष्कर्म के झूठे फंस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने डीआईजी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments