परियोजनाओं की कार्य प्रगति धीमी होने पर खफा हुए जिलाधिकारी, दी चेतावनी

परियोजनाओं की कार्य प्रगति धीमी होने पर खफा हुए जिलाधिकारी, दी चेतावनी


डीएम बोले- अधिकारी गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करना करें सुनिश्चित

-जिलाधिकारी ने की 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा

मुरादाबाद, 17 मई (हि.स.)। मंगलवार को जिलाधिकारी ने जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए कई परियोजनाओं की कार्य प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों की पूर्ण होने की तिथि निकल चुकी है या पूर्ण होने के करीब थे उन्हें विशेष प्रयास कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल परियोजनाओं तथा अन्य परियोजनाओं में पैसे का सदुपयोग करने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. द्वारा निर्माण कराये जा रहे कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास, आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणधीन राजकीय पालिटेक्निक ठाकुरद्वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढक्का मुरादाबाद को समय से पूर्ण करने तथा राजकीय आईटीआई कांठ को हैण्डओवर करने के निर्देश दिये है। कार्यदायी संस्था पैकफेट द्वारा तहसील ठाकुरद्वारा के अनावासीय भवन, महिला शरणालय, कृषि विज्ञान केन्द्र मुरादााबद का सुदृद्वीकरण मरम्मत कार्य, मुरादाबाद ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वाणिज्यकर कार्यालय भवन, आदि परियोजनाओं का कार्य समय से पूर्ण कर हैण्डओवर करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments