

मुरादाबाद, 01 मई (हि.स.)। बाइक फाइनेंसरों द्वारा एक दिव्यांग के दस्तावेज और बैंक खाते के कैंसिल चेक की कैंसिल कॉपी लगाकर किसी दूसरे व्यक्ति की बाइक भी फाइनेंस करने का मामला प्रकाश में आया है। दिव्यांग व्यक्ति के खाते से जब रुपये कटे तो उसने बैंक पहुंचकर जानकारी ली। तब जाकर उसे ज्ञात हुआ कि उसके नाम पर 87 हजार रुपये की एक बाइक फाइनेंस कराई गई है। पीड़ित की तहरीर पर रविवार को सेल्स मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मूंढापांडे थानाक्षेत्र के रौंडा गांव निवासी शकील अहमद दिव्यांग हैं। शकील की गांव में मोबाइल की दुकान है। उन्होंने 2019 में हनुमान मूर्ति तिराहा स्थित जवाहर मोटर्स में बैठने वाले संदीप कुमार से बाइक फाइनेंस कराई थी। शकील का कहना है कि संदीप कुमार अब एचडीएफसी फाइनेंस में है। आरोप है उस वक्त बाइक फाइनेंस कराते समय संदीप कुमार ने शकील से उसका आधार कार्ड, पैनकार्ड, फोटो और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की लालाटीकर शाखा के दो चेक लिए थे। वह बाइक की किस्तें जमा करता रहा। कुछ दिन पहले उसके एचडीएफसी बिलारी शाखा के खाते की धनराशि माइनस में हो गई। शकील ने जानकारी की तो पता चला सिविल लाइंस की एचडीएफसी शाखा से 87 हजार का लोन लिया गया है। शकील का आरोप है कि संदीप कुमार, राहुल कुमार व लोकेश कुमार ने बैंक के सेल्स मैनेजर आशीष अग्निहोत्री के साथ मिलकर उसके दस्तावेजों के जरिये लोन पास कराया है। इस लोन से बाइक फाइनेंस कराई गई। बाइक किसी रजनीश कुमार के नाम है। वह शिकायत लेकर आरोपियों के दफ्तर पहुंचा और उसने सेल्स मैनेजर आशीष शिकायत की। तब चारों ने उसे पुलिस से शिकायत करने पर धमकी दी। सहायक पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर रविवार को केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
0 Comments