गर्जिया देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मुरादाबाद के श्रद्धालुओं की बस पलटी

गर्जिया देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मुरादाबाद के श्रद्धालुओं की बस पलटी


- 25 से अधिक श्रद्धालु घायल, 10 यात्रियों को गंभीर चोटें

मुरादाबाद, 14 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के गर्जिया देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मुरादाबाद के श्रद्धालुओं की बस शनिवार देर शाम ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर गड्ढे से बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में सवार करीब चार मासूम समेत 25 श्रद्धालु घायल हो गए, करीब 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। बस के पलटते ही चीख- पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को 108 एबुलेंस से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सीओ ठाकुरद्वारा प्रभा सिंह ने बताया कि 25 से अधिक यात्री हादसे में चोटिल हुए हैं। कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में में भर्ती कराया गया और गंभीर रूप से चोटिल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं।

शनिवार सुबह मुरादाबाद के मोहल्ला दौलतबाग से बस सवार करीब 60 महिला, पुरुष और बच्चे उत्तराखंड के रामनगर स्थित गर्जिया माता के मंदिर दर्शन गए थे। देर शाम बस में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। तभी काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर चमरपुरा और फौलादपुर के बीच सड़क में गढडे से बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें बस सवार में मोहल्ला के दौलतबाग निवास स्नेहा पुत्र राजेश, नीरू पत्नी राजेश, धु्रव पुत्र राजेश , गौरव पुत्र सुरेश , विनिता पत्नी संजीव , रोबिन पुत्र रविन्द्र, हैप्पी पुत्र अनिल कुमार, वीर कुमार पुत्र संजय कुमार, नीरज, मनीषा पुत्र राजेश, कोमल पुत्री महेश, राजेश पुत्र श्याम सुंदर , सोनम पुत्र राजेश, ज्ञान पत्नी अनील, तानिया पुत्र अनील कुमार, तनूजा पत्नी अनील, डोली पुत्री सुरेश, रिया पुत्र गौरव, कल्पी पुत्र गौरव, पम्मी पुत्र छत्रपाल, संजय पुत्र बांकेलाल, शिमोन पुत्र संजय, सृष्टि पुत्री संजय, छत्रपाल, रियांश पुत्र गौरव, रविन्द्र पुत्र सुरेश व दिल्ली निवासी निशा पत्नी सचिन समेत कई लोग घायल हो गए। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने किसी तरह 108 एबुलेंस की मदद से घायलों को नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सको ने करीब 10 लोगों की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments