जेठ के पहले बड़े मंगल पर लखनपुरी के हनुमान मंदिरों मे उमड़ी भक्तों की भीड़

जेठ के पहले बड़े मंगल पर लखनपुरी के हनुमान मंदिरों मे उमड़ी भक्तों की भीड़


जेठ के पहले बड़े मंगल पर लखनपुरी के हनुमान मंदिरों मे उमड़ी भक्तों की भीड़


जेठ के पहले बड़े मंगल पर लखनपुरी के हनुमान मंदिरों मे उमड़ी भक्तों की भीड़


जेठ के पहले बड़े मंगल पर लखनपुरी के हनुमान मंदिरों मे उमड़ी भक्तों की भीड़


जेठ के पहले बड़े मंगल पर लखनपुरी के हनुमान मंदिरों मे उमड़ी भक्तों की भीड़


शहर में कई जगह किए गए भंडारे

लखनऊ, 17 मई (हि.स.)। जेठ माह के बड़े मंगल पर लखनपुरी के हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने घंटों खड़े होकर हनुमान जी के दर्शन किए। शहर के अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर, पुराने हनुमान मंदिर, पातालपुरी हनुमान मंदिर के अलावा हनुमान सेतु व अमीनाबाद हनुमान सहित अन्य मंदिरों में काफी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। इसके अलावा शहर में भंडारे भी लगाए गए और भक्तों ने राहगीरों को प्रसाद बाटा और जल सेवा की।

अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर में जेठ माह के बड़े मंगल की बडी महिमा हैं । यहां दर्शन के लिए भक्त भोर से ही पहुंचने लगे थे। दोपहर में थोड़ी कम भीड़ थी लेकिन शाम को पुनः भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां भक्तों के दर्शन के लिए बैरीकेंडिंग को लगाया गया था। महिलाओं और पुरुषों के लिए दर्शन की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए पंखों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा पीने के पानी और सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे।

मंदिर प्रशासन की ओर से ढाई कुंटल बूंदी के लड्डूओं को भोग लगाया गया। इसके अलावा भंडारे का इंतजाम भी किया गया था। इसके अलावा विश्वविद्यालय रोड स्थित हनुमान सेतु मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा था। इसके अलावा राजधानी अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी काफी संख्या में भक्त दर्शन के लिए गए।

लाल पुल के स्थित पातालपुरी हनुमान जी मंदिर में सुबह हनुमान जी महाराज का सिंदूर से अभिषेक गया। उसके बाद आरती की गई। यहां हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया। इसके उपरांत पूड़ी, सब्जी, बूंदी, रायते, शरबत के साथ हनुमान जी महाराज का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शैलेंद्र

Post a Comment

0 Comments