फैक्ट्री में चोरों ने फाइबर टिनशेड काटकर उड़ाया लाखों का माल

फैक्ट्री में चोरों ने फाइबर टिनशेड काटकर उड़ाया लाखों का माल


मुरादाबाद, 01 मई (हि.स.)। कटघर थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में चोरों ने फाइबर टिनशेड काटकर तैयार माल चोरी कर लिया। चोरी किए गए तैयार माल की कीमत लगभग तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। मामले में फर्म के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

कटघर थाना क्षेत्र के काशीपुर तिराहा के आगे बरवारा मझरा गोट रोड पर मैसर्स आरएच इंटरनेशनल यूनिट टू नाम से एक्सपोर्ट फर्म और फैक्ट्री स्थित हैं। इसमें विदेश में निर्यात होने वाले पीतल और कापर के सामान तैयार किए जाते हैं। फैक्ट्री के मैनेजर सरफराज हुसैन के अनुसार रविवार को जब फैक्ट्री के ताले खोले गए तो फैक्ट्री की फाइबर शेड से कटी मिली। अंदर रखा सामान भी गायब था। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

सरफराज के अनुसार चोर फैक्ट्री में रखी एनोड की कई राड, निकिल एग्रोड, ब्रास ऐनोड, कापर ऐनोड, कापर, ब्रास पाइप, टाइटेनियम की बास्केट आदि ले गए हैं। गायब सामन की लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये है। मैनेजर ने आशंका जताई की चोरी में ऐसा व्यक्ति शामिल है, जो या तो फैक्ट्री में काम कर रहा है या कर चुका है। क्योंकि जिस तरह से चोरी हुई है उससे तय है कि चोरों को माल रखे जाने के सही स्थान और उसके कीमत की भी जानकारी थी। इस संबंध में एसएचओ कटघर आरपी शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री मैनेजर की तहरीर के आधार पर रविवार शाम को चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में पड़ताल की जा रही हैं जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments