सिवनीः पत्रकारों से रूबरू हुये जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू

सिवनीः पत्रकारों से रूबरू हुये जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू


सिवनी, 20 अप्रैल(हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में बुधवार की दोपहर को अल्पप्रवास में आये जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू जिले के पत्रकारों से रूबरू हुये। इस दौरान उन्होंने लोकायुक्त द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक साहू ने बताया कि एक वर्ष का आंकडा लिये जाये तो जबलपुर और छिंदवाडा जिले में सबसे अधिक लोकायुक्त के प्रकरण दर्ज किये गये हैं, वहीं मंडला, डिंडौरी में सबसे कम प्रकरण दर्ज किये गये हैं। शासकीय विभागों में कोई भी व्यक्ति अगर रिश्वत मांगता है तो प्रार्थी सीधे लोकायुक्त जबलपुर पुलिस अधीक्षक के नाम पर शिकायत कर मुझसे संपर्क कर सकता है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा बीते चार माह में पुलिस, राजस्व, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में ताबडतोड कार्यवाहियां की गई है। वर्ष 2022 माह अप्रैल में सात दिन पहले मध्यप्रदेश का सबसे बडा एवं दूसरा ट्रेप 4 लाख रुपये नगदी का छिंदवाडा जिले में किया गया है। इसके पूर्व कई वर्षो पहले रीवा में 11 लाख रुपये का पहला ट्रेप किया गया था जो मध्यप्रदेश का सबसे बडा पहला प्रकरण था।

इन कार्यवाहियों के चलते प्रार्थी रिश्वत संबंधी शिकायतों को लेकर स्वयं लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर रहे है। अधिकांश सभी विभागों के मामले ट्रेप हुये है।

बताया गया कि वाइस रिकार्डिग संबंधी लैब पहले भोपाल में भी थी अब सागर जिले में लैब प्रांरभ होने के बाद दर्ज लोकायुक्त प्रकरणों में तीव्रता आई है। पत्रकारों द्वारा किये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकायुक्त में दर्ज प्रकरणों में मंत्रालय से अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद ही चालान पेश किया जाता है। जिसमें समय लगता है। लोकायुक्त जबलपुर के अंतर्गत आठ जिले आते है। जिनमें एक वर्ष के अंदर 40 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रार्थी निःसंकोच होकर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय को शिकायत कर सकता है। प्राप्त आवेदनों पर त्वारित कार्यवाहियां की जा रही है।

इस दौरान कोतवाली सिवनी नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया, लोकायुक्त पुलिस टीआई स्वपलिन दास एवं लोकायुक्त टीम के ट्रेप दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Post a Comment

0 Comments