नगर आयुक्त ने अभियंताओं से ऊबड़-खाबड़ हुई सड़कों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी

नगर आयुक्त ने अभियंताओं से ऊबड़-खाबड़ हुई सड़कों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी


मुरादाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद में केबिल डालकर यूं ही छोड़ी गई सड़कों की मरम्मत न होने से ऊबड़-खाबड़ हुई सड़कों का ब्योरा मांगा गया है। मंगलवार को मुआयने पर निकले नगर आयुक्त ने अभियंताओं से सड़कों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद निगम बुधवार को सड़क खुदाई कर रही कंपनियों के संग बैठक करेगा। सुधार न होने पर कंपनियों पर बड़ा जुर्माना वसूलने की भी तैयारी है। निगम को बुध बाजार हिन्दु कालेज के सामने डिवाइडर टूटा मिला। टाउन हाल का गोल चक्कर भी क्षतिग्रस्त पाया गया। सिविल लाइंस में स्टेट बैंक रोड पर ग्रीन बेल्ट को सुधारने के आदेश दिए गए।

महानगर में विभिन्न कंपनियां केबिल डालने से लेकर अलग अलग काम कर रही है। एलएंडटी, जियो, पीएनजी के अलावा अन्य कंपनियां रोड कटिंग कर रही है। पर काम होने के बाद सुधार न होने से सड़कों पर गहरे गड्ढे हो रहे है। इससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है। साथ ही उड़ रही धूल भी प्रदूषण बढ़ा रही है। लगातार शिकायतों को देख मंगलवार को निगम प्रशासन ने शहर का जाएजा लिया। रोड कटिंग से बदहाल सड़क सुधार के लिए निगम ने कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की। नगर आयुक्त संजय चौहान ने निर्माण विभाग से सड़कों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। मुख्य अभियंता दिनेश सचान का कहना है कि सड़क सुधार में लापरवाह कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments