मंदसौरः हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का अमूंजन इस्लामिया स्कूल कमेटी ने किया स्वागत

मंदसौरः हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का अमूंजन इस्लामिया स्कूल कमेटी ने किया स्वागत


- हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर मनाया हनुमान जयंती का पर्व, अंजुमन कमेटी भानपुरा ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की

मंदसौर, 16 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भानपुरा मे शोभायात्रा निकाली गई। हनुमान जयंती का पर्व बड़े उत्साह व शांतीपूर्ण तरीके से मनाया गया। लेकिन इस पर्व पर भानपुरा में हिंदू-मुस्लिम भाइयों की एकता की मिसाल देखी गई। जिसको आने वाले समय में हमेशा याद किया जाएगा तथा नई पीढ़ी उससे हमेशा शिक्षा लेती रहेगी।

भानपुरा में इस पर्व को हिंदू मुस्लिम संप्रदायों ने मिलकर मनाया। अमूंजन इस्लामिया स्कूल कमेटी भानपुरा द्वारा हनुमान जयंती पर निकले जुलूस का स्वागत किया गया। एक दूसरे संप्रदाय के लोगों को फूलों की मालाएं पहनाई गई। आपस में गले मिले तथा सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान सबके चेहरे पर खुशी के भाव अलग ही दिख रहे थे। जिसने इस दृश्य को देखा, वह अपनी मधुर मुस्कान तथा अपने चेहरे की हंसी को नहीं रोक पाया। आरती व प्रसादी के साथ आयोजन का समापन हुआ। सुरक्षा के लिहाज से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, बीट प्रभारी सहीत पुलिस बल व रक्षा समिती सदस्य मौजुद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Post a Comment

0 Comments