मुरादाबाद को मिली सब जूनियर स्टेट बाक्सिंग की मेजबानी, जुटेंगे 18 मंडलों के खिलाड़ी

मुरादाबाद को मिली सब जूनियर स्टेट बाक्सिंग की मेजबानी, जुटेंगे 18 मंडलों के खिलाड़ी


- नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 12 से 15 मई तक होगा आयोजन

मुुरादाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद जिले को सब जूनियर स्टेट बाक्सिंग की मेजबानी मिली है। मुरादाबाद में प्रदेश के अट्ठारह मंडलों के खिलाड़ी जुटेंगे। नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 12 से 15 मई तक आयोजन होगा। स्टेडियम व युवा कल्याण विभाग के तीन हाल में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

लंबे अर्से बाद मुरादाबाद में कोई राज्य स्तरीय मुकाबला होगा। खेल विभाग ने मुरादाबाद को इसके लिए चुना है। इस प्रतियोगिता में अट्ठारह मंडलों की बालिकाएं हिस्सा लेने पहुंचेंगी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि 33 प्लस से 70 प्लस आयु वर्ग में सब जूनियर वर्ग की बालिकाएं वजन के हिसाब से चयनित होंगी और इसी आधार पर मुकाबला होगा। मुरादाबाद मंडल की टीम मई के प्रथम सप्ताह में चुनी जाएगी। कुल चैदह भार वर्ग में राज्य स्तरीय मुकाबला होगा। आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments