अनूपपुर: खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का 1146 मरीजों को मिला उपचार

अनूपपुर: खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का 1146 मरीजों को मिला उपचार


अनूपपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखण्ड स्वास्थ्य स्तरीय मेले का आयोजन बुधवार को जिले के जैतहरी विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया गया। जिसमें 1146 मरीजों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला, जिला पंचायत के सदस्य भूपेन्द्र सिंह, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ. आर.के. शुक्ला, बीएमओ जैतहरी, डीपीएम सुनील नेमा, श्याम सुन्दर बागड़िया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने आए हितग्राही उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि बुधवार की शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य मेले में 1146 मरीजों को लाभान्वित किया गया। मौके पर 36 लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं 75 लोगों के पीएमजेएवाई कार्ड बनाए गए। रक्तदान के तहत 13 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। 80 लोगों के उच्च रक्तचाप की जांच, 79 लोगों के मधुमेह की जांच, टेलीमेडीसिन के तहत 156 लोगों को हितलाभ प्रदाय किया गया। स्वास्थ्य मेले में वृद्धजन चिकित्सा परीक्षण, दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। मेले में ई-संजीवनी कंसंलटेंशन की सुविधा भी उपलब्ध रही।

स्वास्थ्य मेले में गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण सेवाएं, नेत्र परीक्षण, नाक, कान, गला, टीबी रोग, असंचारी रोग, बीपी, शुगर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा निःशुल्का औषधि तथा उपचार परामर्श का लाभ प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Post a Comment

0 Comments