
भोपाल : वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने भोपाल में तुलसी नगर लिंक रोड-2 के नजदीक बन रहे वन विभाग के मुख्यालय भवन के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
वन मंत्री डॉ. शाह ने श्रमिकों की सुरक्षा मापदंड और भवन की गुणवत्ता का पूर्ण रुप से पालन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 158 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे भवन के निर्माण कार्य की सतत निगरानी और निर्माण एजेंसी से हुए अनुबंध की शर्तों के मुताबिक दायित्व निर्धारित किया जाएगा।
वन मंत्री डॉ. शाह ने औचक निरीक्षण में पाई तकनीकी खामियों को समय-सीमा में दूर करने के निर्देश दिए। पर्यटन विकास निगम के तकनीकी अधिकारी भी मौजूद थे।
0 Comments