



उदयपुर, 29 मार्च (हि. स.)। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2 अप्रैल को उदयपुर शहर में निकलने वाली शोभायात्रा में शहर का सिख समाज भी शामिल होगा। इस शोभायात्रा में सिख समाज की ओर से एक झांकी भी शामिल हाेगी।
समाज उत्सव समिति के संयोजक विष्णु शंकर नागदा ने बताया कि मंगलवार शाम को शहर के पांच गुरुद्वारों की कमेटी के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन ने बैठक की। इस बैठक में उन्होंने भारतीय नववर्ष का महत्व बताते हुए समाजजनों को शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जिसे समाजजनों ने स्वीकार करते हुए पूर्ण सहयोग की बात कही।
बैठक में गुरुद्वारा अरजन दरबार सेक्टर 11 के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह चावला, उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह, सिक्ख कॉलोनी गुरुद्वारा सचखंड दरबार के पूर्व अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह रोबिन, गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु नानक दरबार सेक्टर 14 के अध्यक्ष हरि सिंह, सचिव वीरेंद्र सिंह, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार प्रताप नगर के सचिव राजेंद्र सिंह, सह सचिव मनप्रीत सिंह, शास्त्री सर्कल गुरुद्वारा सिंघ सभा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पाहवा, गुरु नानक स्कूल के सचिव अमरपाल सिंह, जसप्रीत सिंह अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह लवली, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।
हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल
0 Comments