

- पीड़ित ने आरोपित के विरुद्ध पुलिस को दी तहरीर
मुरादाबाद 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र में महिला के साथ अश्लील बातें करने व धमकी देने का ऑडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला ने आज पुलिस को आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से अश्लील बातें करने, गाली-गलौच करने व विरोध करने पर धमकी देने का आडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला रिक़ॉर्ड ऑडियो को लेकर पुलिस के पास पहुंची व आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी। आरोपित भी भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। सोमवार को उसका महिला से गाली गलौच व धमकी देने का ऑडियो वायरल हो गया। आरोपित महिला को फोन करके अश्लील बातें करके परेशान कर रहा था। इसके बाद महिला ने आरोपित के फोन को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। परेशान महिला रिकार्ड आडियो को लेकर पुलिस के पास पहुंची व आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
0 Comments