दीवार गिरने से श्रमिकों की मौत का मामला: डीएम की जांच कमेटी ने किया मौका मुआयना, फ़ाइल तलब

दीवार गिरने से श्रमिकों की मौत का मामला: डीएम की जांच कमेटी ने किया मौका मुआयना, फ़ाइल तलब


दीवार गिरने से श्रमिकों की मौत का मामला: डीएम की जांच कमेटी ने किया मौका मुआयना, फ़ाइल तलब


दीवार गिरने से श्रमिकों की मौत का मामला: डीएम की जांच कमेटी ने किया मौका मुआयना, फ़ाइल तलब


दीवार गिरने से श्रमिकों की मौत का मामला: डीएम की जांच कमेटी ने किया मौका मुआयना, फ़ाइल तलब


गाजियाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। बीते 23 मार्च को विजय नगर में रात्रि में नाला निर्माण के दौरान हुए हादसे की जांच के लिए प्रशासन द्वारा गठित टीम ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। कमेटी के अध्यक्ष सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह के नेतृत्व में करीब 1 घंटे तक जांच पड़ताल की गयी और संबंधित कार्य की फ़ाइल तलब की।

बता दें कि 23 मार्च की रात्रि में प्रताप विहार में रेनबो पब्लिक स्कूल के पास नगर निगम के ठेकेदार द्वारा रात में नाला निर्माण का काम किया जा रहा था। उसी दौरान अचानक दीवार गिर गई जिसमें 5 लोग दब गए थे। पुलिस व अग्निशमन द्वारा रात्रि में ही राहत कार्य किया गया और पांचों मजदूरों को निकाल लिया गया था लेकिन इनमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें अब छुट्टी दे दी गई है । इसको लेकर जहां नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने हादसे की जांच के लिए नगर निगम स्तर पर एक टीम का गठन किया था। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले की जांच को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित थी। इस कमेटी में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग के साथ-साथ दो उप मजिस्ट्रेट को भी रखा गया था। कमेटी ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज कमेटी घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से मौका मुआयना किया । रात्रि में काम हो सकता है या नहीं व अन्य प्रश्नों के जवाब के लिए कमेटी ने नगर निगम से कार्य से संबंधित फाइल तलब की है । टीम ने सुरक्षा उपायों की जांच की। जिस वक्त ने नाले का निर्माण चल रहा था सुरक्षा उपायों का पालन हो रहा था या नहीं इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी टीम ने जांच पड़ताल की। इस कमेटी को 15 दिन के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को देनी है ताकि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके और पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Post a Comment

0 Comments