अनूपपुर: पिकअप से 15 बोरी कोयला जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर: पिकअप से 15 बोरी कोयला जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर, 12 मार्च (हि.स.)। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरद ओसीएम बंद पड़ी खदान से कोयला अवैध उत्खनन कर उसे बिक्री करने हेतु जमुना कॉपरेटिव के पास पिकअप वाहन से 15 बोरी कोयला बरामद किया है। पुलिस ने वाहन चालक गणेश प्रसाद बैगा पुत्र हीरालाल बैगा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 379, 414 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जमुना क्वापरेटिव के पास पिकअप का चालक गणेश प्रसाद बैगा निवासी बदरा बस स्टैंण्ड द्वारा हरद ओसीएम बंद पडी खदान से कोयला का अवैध तरीके से उत्खनन कर उसे पिकअप मे लोड कर बिक्री करने के लिये ग्राहक खोज रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पिकअप क्वापरेटिव के अंदर गैलरी मे संदिग्ध हालत मे खडी थी तथा उसका चालक गणेश प्रसाद बैगा गाडी मे बैठा था। पुलिस ने पिकअप वाहन की जांच की तो वाहन के अंदर 15 बोरी कोयला लोड़ था, जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक से वाहन में लोड़ कोयले से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। जहां मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने पिकअप वाहन सहित कोयले को जब्त कर उसे थाना परिसर में लाते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Post a Comment

0 Comments