पश्चिम रेलवे के 13 कर्मचारी महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

पश्चिम रेलवे के 13 कर्मचारी महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित


मुंबई, 4 मार्च, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों के 13 कर्मचारियों को ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया। इन कर्मचारियों को जनवरी 2022 और फरवरी 2022 के महीनों के दौरान ड्यूटी में उनकी सतर्कता तथा अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 13 कर्मचारियों में से 5-5 कर्मचारी अहमदाबाद मंडल और वडोदरा मंडल से, 2 कर्मचारी राजकोट मंडल से और 1 कर्मचारी रतलाम मंडल से हैं। इसे लेकर आयोजित बैठक में विभिन्न विभाग के प्रमुख विभागाध्यक्षों ने भाग लिया, जबकि सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

महाप्रबंधक लाहोटी ने सम्मानित किए जा रहे कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना की। सम्मानित किए गए कर्मचारियों ने संरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल, ट्रैक फ्रैक्चर का पता लगाना, पिनियन जैम, टूटे हुए ओएचई ड्रॉपर वायर, वैगनों में फ्लैट टायर आदि में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के प्रति अपना उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई। उन्होंने कहा कि पश्चिम रेलवे को अपने उन सभी पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को टालने में मदद की।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Post a Comment

0 Comments