मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा अब तक 1 लाख 229 से अधिक लोगो का निःशुल्क ईलाज किया गया है। एमएमयू के द्वारा लोगों को अपने गली-मोहल्लो में स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। दीवान तालाब सत्तीपारा निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुकेश्वरी अपने स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पहुंचीं। उन्होंने चलने में तकलीफ तथा कमजोरी की समस्या डॉक्टर को बताई। डॉक्टर ने उनका नियमित स्वास्थ्य जांच कर वजन कराया। उन्हें हाई बीपी की शिकायत थी। उन्हें मल्टी विटामिन का सिरप तथा बीपी की दवा प्रदान किया गया। इस तरह से सुकेश्वरी को अपने मोहल्ले में ही निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलने से प्रसन्न हुई। सुकेश्वरी देवी ने कहा कि एमएमयू बस के चलने से मुझे बहुत राहत मिली है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मैं तत्काल डॉक्टर को दिखाने आती हूँ।

     अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विजय दयाराम के. ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। निगम क्षेत्र में आज तक कुल 1 हजार 380 कैम्प लगाकर 1 लाख 1 हजार 453 लोगों का ईलाज किया गया है। इनमें से 66 हजार 560 लोगों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया तथा 22 हजार 459 लोगों का लैब टेस्ट किया गया है। 8 हजार 916 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प में पंजीयन के माध्यम से बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments