बेटी पैदा होने पर पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला

बेटी पैदा होने पर पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला


- पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक देहात ने दिए एफआईआर के आदेश

मुरादाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक इसलिए बोल दिया कि उसने एक बेटी को जन्म दिया। तलाक देने के बाद उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस पुलिस अधीक्षक देहात ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

शुक्रवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ख्वाजा कॉलोनी निवासी शबाना ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति व ससुरालियों के खिलाफ शिकायत की है। शबाना ने बताया कि उसका निकाह 27 मई 2015 को पाकबड़ा के हाशमपुर चौराहा आजादनगर निवासी राशिद के साथ हुआ था। पीड़ित शबाना ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच बेटी पैदा होने के बाद ससुरालियों का उत्पीड़न और बढ़ गया। ससुराल वाले ढाई लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि चार दिन पहले 20 फरवरी को पति, सास, ससुर, दो ननदों और दो नंदोई ने कमरे में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने मायके से दो लाख रुपये लाने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। बाद में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने पाकबड़ा एसएचओ को केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक

Post a Comment

0 Comments