उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में हुई भाषण प्रतियोगिता

भोपाल :  उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल के हिन्दी भाषा एवं साहित्य विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में “भारतीय साहित्य में सत्य एवं अहिंसा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता 10 फरवरी को संस्थान में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रूचि को जाग्रत करते हुए जीवन मूल्यों में नैतिक आचरणों के प्रति जागरूक करना है। संस्थान के संचालक डॉ. प्रजेश कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा जीवन में सत्य और अहिंसा का महत्व बताते हुए भारतीय साहित्य में सत्य और अहिंसा के अनेक उदाहरणों के द्वारा अपने वक्तव्य को प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान सिद्धांत शर्मा, द्वितीय स्थान प्रणाली एवं तृतीय स्थान सिद्धार्थ व्यास ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments