
भोपाल : सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मंगलवार को प्रस्तुत केन्द्रीय बजट के लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए बजट को आत्म-निर्भर भारत की जरूरतों को पूरा करने वाला बताया है।
मंत्री सखलेचा ने कहा है कि यह बजट आँगनवाड़ी सुधार, स्कूल शिक्षा का डिजिटाइजेशन, कॉलेज में रोजगार और ज्यादा गाँव को टेक्नोलॉजी से जोड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हमारे ग्रामीण से लेकर नगरों तक के विकास को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि 5जी की बात हो, चाहे हमारे गति शक्ति की, चाहे क्लीन एनर्जी की बात, चाहे एमएसएमई के विकास के लिए दो लाख करोड़ के अलग से प्रावधान की बात हो, सरकार ने हर क्षेत्र को व्यापकता से जोड़ा है।
मंत्री सखलेचा ने विशेष रूप से एमएसएमई और टेक्नोलॉजी के लिए किए गए प्रावधानों के लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार भी व्यक्त किया है।
0 Comments