डीआरएम ने मंडी धनोरा तथा गजरौला स्टेशन का किया निरीक्षण

डीआरएम ने मंडी धनोरा तथा गजरौला स्टेशन का किया निरीक्षण


डीआरएम ने मंडी धनोरा तथा गजरौला स्टेशन का किया निरीक्षण


- मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षित रेल संचालन के विषय में संवाद किया और उन्हें अधिक सतर्कता से कार्य करने के दिए निर्देश

मुरादाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने निरीक्षण कार के द्वारा मंडी धनौरा तथा गजरौला स्टेशन का गहन तथा विस्तृत निरीक्षण किया।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने मंडी धनौरा में बन रहे नए नवनिर्मित माल गोदाम का निरीक्षण किया, इसके साथ मंडी धनौरा स्टेशन पर बन रही नई बन रही स्टेशन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। मण्डी धनौरा स्टेशन पर माल गोदाम बनने के बाद आस पास के क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी तथा क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स, व्यापारी अपना माल काम लागत तथा कम समय में अपना माल का परिवहन कर पाएंगे।

इसके बाद डीआरएम गजरौला स्टेशन पहुंचे तथा गजरौला स्टेशन व गजरौला माल गोदाम में बन रहे गुड्स प्लेटफार्म का निरीक्षण किया तथा कार्य को तेजी से कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ कर्मचारियों तथा पर्यवेक्षकों से भी संरक्षित रेल संचालन के विषय में संवाद किया और उन्हें अधिक सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।

डीआरएम के दौरे के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट मोनू लूथरा, मंडल अभियंता (चतुर्थ) रॉकी तुराह व अन्य अधिकारी साथ में रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Post a Comment

0 Comments