मुरादाबाद : पीटीसी के आईजी शिवशंकर का हृदयाघात से निधन

मुरादाबाद : पीटीसी के आईजी शिवशंकर का हृदयाघात से निधन


मुरादाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। पीटीसी के आईजी शिव शंकर का कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को हृदयाघात से निधन हो गया। उनके असमय निधन से डाॅ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सहित स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।

मूलरूप से आजमगढ़ के अहरौली निवासी शिवशंकर सिंह (59) उप्र पीपीएस परीक्षा पासकर 1989 में डीएसपी के पद पर चयनित हुए थे। तभी से वह अलग-अलग जनपदों में सेवा दे रहे थे। साल 2003 में शासन ने उन्हें आईपीएस कैडर दे दिया था। इसके बाद 2018 में शिवशंकर सिंह की तैनाती मुरादाबाद पीटीसी में डीआईजी के पद पर हुई थी। तब से वह यहीं काम कर रहे थे। एक जनवरी 2021 को उन्हें आईजी के पद पर प्रोन्नति मिली थी। आईजी शिव शंकर काफी समय से बीमार चल रहे थे। 19 सितम्बर 2019 को भी उनकी हालत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया था। कुछ दिन पूर्व उनकी हालत अधिक बिगड़ी तो परिजनों ने कांठ रोड के कासमास अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत में थोड़ा सुधार होने पर डॉक्टरों ने आईसीयू से रूम में शिफ्ट कर दिया था। शुक्रवार सुबह को उपचार के दौरान आईजी शिव शंकर का निधन हो गया। सूचना मिलते ही पीटीसी के अधिकारियों के साथ ही एसएसपी बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और श्रद्धजलि दी। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक

Post a Comment

0 Comments