हरिद्वार से कांवड़ ला रहे दो कावड़ियों को बाइक सवार ने मारी टक्कर

हरिद्वार से कांवड़ ला रहे दो कावड़ियों को बाइक सवार ने मारी टक्कर


-घटना से अक्रोशित कांवड़ियों ने कांठ थाने के सामने मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर कुछ देर के लिए लगाया जाम

- घायल कावड़िये की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके बाइक की गई सीज

मुरादाबाद 27 फरवरी (हि.स.)। रविवार शाम को कांठ थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार ने हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे दो कावड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार बाइक को छोड़कर फरार हो गए। घटना से अक्रोशित कांवरियों ने कांठ थाने के सामने मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर थोड़ी देर के लिए जाम लगा बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी और हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कांवड़ियों को बाइक चालक के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर कावड़िए मानें। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल से भरी कावड़ लेकर नगर से गुजरने वाले कांवड़िये मोहित कुमार और सुमित कुमार निवासी जैतपुर बिसात थाना मूंढापांडे को टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। आरोपी बाइक सवार हादसे के बाद फरार हो गए। हादसे होने पर अन्य कावड़ियें आक्रोशित हो गए। उन्होंने कांठ थाने के सामने मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी। वह बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाल सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र गौतम वहां पहुंचे और नारज कांवड़ियों को समझाना शुरू किया। इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी भी पहुंच गए। काफी देर तक जद्दोजहद का माहौल बना रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो जाम की स्थिति हट गई।

पुलिस ने घायल हुए कावड़िये मोहित कुमार की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक को सीज किए जाने की कार्रवाई की। दोनों घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्र भी तत्काल कांठ पहुंच गए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली और घायलों का हाल जाना। पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

Post a Comment

0 Comments