सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की चुनावी रणनीति, बन रही अभेद्य दुर्ग!

विनोद मिश्रा
बांदा।
सदर विधायक प्रकाश दिवेदी की चुनावी जीत की रणनीति का व्यूह रचना इन दिनों चर्चाओं में है। रणनीति ऐसी बन रही है जहां चुनावी रण में विपक्ष के सूरमाओ के छक्के छूट जायें। बांदा विधान सभा क्षेत्र में बूथ प्रबंधन गजब का हिस्सा बना हुआ है। लक्ष्य है की कम से कम 60 प्रतिशत वोट भाजपा के पक्ष में पड़े। इसके लिए हर बूथ पर मजबूत यूथ टीम बनाई गई है।

बूथ प्रबंधन, सदस्यता अभियान, कार्यक्रम अभियान, मोर्चा अभियान, सामाजिक टोली संपर्क, सभा, रैली, प्रवास, लाभार्थी महिला संपर्क, लाभार्थी पुरुष संपर्क, सरकारी योजना एवं समन्वय एवं प्रचार प्रसार सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का खाका का कारवां लक्ष्य भेदन करेगा। संगठन तंत्र को मजबूत करते हुए विधानसभा स्तर में होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा अभी से बनाई जा रही है। इस संदर्भ में पार्टी समीक्षकों का मानना है की  योजना अनुसार संगठन कार्य  आगे बढ़ा तो लक्ष्य पाने से कोई नहीं रोक पायेगा। इसीलिए प्रत्येक बूथ में 60 प्रतिशत वोट भाजपा को मिले इसकी रचना बनी है। प्रत्येक बूथ स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग की सूची बननें के अलावा ज्यादा हर हालत में कम से कम 200 सदस्य प्रत्येक बूथ में बनाये जा रहें हैं। 

सदर विधायक प्रकाश का मानना है की सत्यापित बूथ, अगठित बूथ, गठित बूथ तथा बढ़े हुए बूथों का गठन बूथ प्रबंधन समिति के लिए अत्यंत जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments