ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लॉकडाउन लगाने को लेकर कहीं ये बड़ी बातें

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बावजूद उपजी स्थिति की करीब से निगरानी कर रही है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने साथ में शहर में लॉकडाउन लगाने की संभावना को भी खारिज किया है. जैन कहा कि सरकार ने पहले ही एक ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ तैयार कर लिया है और इसे तब लागू किया जाएगा, जब मामले और संक्रमण दर में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ‘ओमीक्रॉन’ स्वरूप से प्रभावित देशों से आ रहे सभी लोगों की जांच कर रही है.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में जैन ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है. मंत्री ने बताया कि राजधानी की 93 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि करीब 60 फीसदी आबादी का पूरी तरह से वैक्सीनेशन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में संक्रमण दर अभी 0.11 फीसदी के करीब है. मंत्री ने कहा कि अलग-अलग रंगों में ग्रैप चार चरणों में लागू होगा. इसकी शुरुआत संक्रमण दर के .5 फीसदी पर पहुंचने से होगी.आगे इसके 5 फीसदी पहुंचने पर ही पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति बनेगी.

केंद्र सरकार बंद करे फ्लाइट्स- स्वास्थ्य मंत्री
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, लॉकडाउन लगाने की जगह मामले बढ़ने पर सरकार ग्रैप लागू करेगी. साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि नए वैरिएंट से बचने के लिए पहले की तरह सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाएं. साथ ही वैक्सीन लगवाने वालों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है. जैन ने कहा कि मांग की है कि केंद्र सरकार ऑमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट्स को बैन करे.

दिल्ली सरकार ने संक्रमण दर के हिसाब से तय किए 4 कलर कोड
बता दें कि बीते अगस्त महीने में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (क्क्ड।) ने ग्रैप को औपचारिक तौर पर मंजूरी दे दी थी. वहीं, दिल्ली सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया था. इसमें संक्रमण दर के हिसाब से 4 कलर कोड तय किए गए थे. वहीं, संक्रमण दर 0.5 फीसदी पर पहला चरण शुरू होना है. साथ ही दूसरा चरण संक्रमक दर एक फीसदी होने पर पर लागू होगा. तीसरा चरण 1 हजार टेस्ट करने पर 20 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने पर यानी 2 फीसदी संक्रमण दर होने पर एक्टिव होगा. चौथे चरण पर काम मामलों के 5 फीसदी पहुंचने पर होगा. ऐसे में किसी भी प्रकार का कोई लॉकडाउन अभी नहीं लगया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments