
आगरा : जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रामलाल बृद्धाश्रम सिकंदरा, आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन रामलाल बृद्ध आश्रम के अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया।
शिविर में उपस्थित लोगों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि आप लोग समाज के अभिन्न अंग हो जिसको भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही सचिव श्री नवीन कुमार द्वारा उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किए जाने हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त 11 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना वादों को निस्तारित किए जाने हेतु प्री ट्रायल मीटिंग का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एम0ए0 सिटी के मा0 न्यायाधीश श्री आर0पी0 श्रीवास्तव के द्वारा की गई। गोष्टी में इंश्योरेंस कंपनियां रोडवेज के अधिकारी एवं दोनों ही पक्ष के अधिवक्तागण उपस्थित हुये। अध्यक्षता करते हुए मा0 श्री आर0पी0 श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित दोनों ही पक्षों के अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ दिए जाने हेतु कहा गया।
इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 22 जनवरी 2022 को वैवाहिक एवं दांपत्य विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस प्रार्थना पत्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत कर अपने वाद का निस्तारण आपसी सुलह समझौता से करा सकता है। साथ ही यह भी बताया गया की 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत हेतु प्री सिटिंग की तिथि 06 दिसंबर 2021, 10 दिसंबर 2021 एवं 15 दिसंबर 2021 को सायं 04 बजे दीवानी परिसर पुराने सभागार में की जाएगी।
0 Comments