
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष और प्रख्यात अंबेडकरवादी डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने समाजवादी पार्टी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के समाजवाद की तरह उनके टोपी का रंग भी नकली है ।
डॉ. निर्मल ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि भारतीय राजनीति में चीन से आयातित लाल झंडे, लाल सेना और लाल टोपी को न केवल दुनिया बल्कि भारत से भी खारिज कर दिया गया है। भारत में लाल झंडे और लाल सलाम के लोगों ने देश में जबरदस्त हिंसा, अराजकता और नक्सलवाद पैदा किया है।
उन्होंने कहा कि सपा का समाजवाद भी फर्जी है और लाल टोपी वालों ने समाज में अराजकता फैलाने के सिवा कुछ नहीं किया है। समाजवाद में परिवारवाद, जातिवाद और गुंडागर्दी का कोई रंग नहीं होता जिसकी पोषक समाजवादी पार्टी हमेशा रही है।
डॉ निर्मल ने कहा कि कम्युनिस्टों की तरह सपा का नकली समाजवाद भी जल्द ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगला विधान सभा चुनाव उत्तर प्रदेश में सपा के खात्मे का चुनाव साबित होगा।
0 Comments