
विनोद मिश्रा
बांदा। नेत्र शिवर में पूर्व विधायक दलजीत सिंह का गूंजा जयकारा। मामला यह था की तिंदवारी कस्बे में नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक दलजीत सिंह नें किया। आयोजन के मुख्य कर्ता-धर्ता यही थे। तिंदवारी के इस शिविर में क्षेत्र के कस्बे एवं ग्रामीण अंचलों से काफी संख्या में लोगो ने आंखों की जांच निः शुल्क जांच कराके दवाइया, चस्मा प्राप्त किया।
शिविर में 452 मरीजों की जांच हुई ,जिसमे 103 मरीजों को निःशुल्क चश्मा, दवा वितरित किया गया। 150 मरीज भर्ती हुये। इन्हे इलाज के लिए जानकी कुण्ड अस्पताल भेजा जाएगा। 41 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा के लिए जनकीकुंड अस्पताल बस द्वारा भेजा गया।बाकी के मरीजों को 25 तारीख को नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड भेजा जाएगा।
चिकिस्त्को की टीम में डॉ शिवाकांत बाजपेई,ऋतुराज सिंह आयुष्मान चिकित्साधिकारी, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ सी एल सोनकर नेत्र परीक्षण अधिकारी, राजा राम सेन परामर्शदाता,ऑप्टिसियां ब्रजेश यादव रहे।
पूर्व विधायक दलजीत सिंह की पूरे समय सक्रिय भागीदारी रही,अन्य सहयोगी नंदू सिंह,धर्मेंद्र सिंह ,आशीष सिंह ,सुनील गुप्ता ,देशराज सिंह प्रधान प्रतिनिधि बेंदा,राजू गुप्ता तिंदवारी, बॉबी सिंह पटेल ,रजत सिंह गोलू,अंसार सादी मदन पर,सूर्यप्रकाश परसौंडा,विद्यासागर गजनी,सूरजपाल सिंह पिपरगवां,बद्रीविशाल मिश्र धौसड़,अमित सिंह बेंदा, ज्ञानू सेंगर,राजा सिंह चौहान बेंदाआदि रहे। पूर्व विधायक दलजीत सिंह द्वारा सभी आगंतुकों और चिकित्सक टीमों का आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments