वीडियो चैटिंग के दौरान चला देता था अश्लील फिल्म और फिर करता था ब्लैकमेल, शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

मुरादाबाद। गलशहीद क्षेत्र के चौकी रोडवेज प्रभारी विजेंद्र राठी द्वारा एक अभियुक्त को रोडवेज स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम विजेंद्र सैन पुत्र कालूराम सैन निवासी राजस्थान है। यह लड़की बनकर लोगों को वीडियो कॉल करने के बाद अश्लील वीडियो चलाता था और फिर ब्लैकमेल करता था। यह मैसेंजर के माध्यम से मैसेज भेज कर व्हाट्सएप पर फिर वीडियो कॉल करके लड़की के भेष में दोस्ती करते और फिर वीडियो चैटिंग करते इसी दौरान अपनी फोटो छुपाकर अश्लील फिल्म चला देते और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था।

यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गलशहीद मोहित चौधरी द्वारा बताया कि इस पर यह आरोप है कि इतने थाना गलशहीद क्षेत्र के रहने वाले एक व्यापारी से ऐप के माध्यम से ₹83000 अपने अकाउंट में डलवा लिए थे जिस पर प्रार्थी ने थाना क्षेत्र पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी आज चौकी प्रभारी रोडवेज विजेंद्र सिंह राठी द्वारा विजेंद्र सिंह पुत्र कालूराम सेन को रोडवेज से गिरफ्तार किया जिसके पास से एक मोबाइल वीवो और 2370 नगद बरामद हुए को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया। बताया कि एसआई बार अपराधी है और मोबाइल के माध्यम से लड़की का भेष बनाकर बात करता था साथ ही अश्लील वीडियो चलाता था बाद में इसी के सहारे व्यापारी को ब्लैकमेल करता है इससे पूछताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments