मरौली में खदान छह के निकट किसान हत्या : रहस्यों पर तरह-तरह की चर्चा!

विनोद मिश्रा
बांदा।
जिले की मटौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मरौली की बालू खदान खंड छह के कांटे के पास हुई किसान अंगद की हत्या में मुलजिम गिरफ्तारी के बाद भी रहस्य के एवं चर्चाओं के घेरे में हैं.

हालांकि पीड़ित पक्ष नें पुलिस को तहरीर व बयान में कहा हैं की मुलजिमों से खेती संबंधी झगड़ा था लेकिन गांव में हो रही सुगबुगाहटो को यदि सच माना जाये तो इस हत्या के पीछे खदान वालों की कुछ न कुछ तो संलिप्तता थी। इसके पीछे खंड चार और छह का परिवहन मार्ग तो बाधित था हीं,लेकिन पुलिस, खदान वालों का कथित दबाव नें फिलहाल खदान मालिकों को सुरक्षा कवच पहना दिया.

अब सवाल यह है की इस अंगद हत्या कांड के पीछे चर्चायें एवं तरह-तरह की शंकाएं गांव वालों के बीच उमड़-घुमड़ सी रही हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नें इस कांड में खदान वालों की संलिप्तता से इंकार किया है। तहरीर के मुताबिक कानूनी कार्यवाई हो रही है। लेकिन गांव के लोगों में खदान संचालकों की दहशत उन्हें रह-रह कर दहला सी रही है। इन खंडों के संचालकों की बादशाहत सी किसानों के अलावा पुलिस प्रशासन पर भी कायम बताई जाती है। इन कारणों से भविष्य में आने वाले परिणाम अच्छे संकेत देते नहीं दिख रहे। 

Post a Comment

0 Comments