दीयों से जगमग हुई निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह, देखने को मिली दिवाली की रौनक

अजमेर। प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरग़ाह देश की राजधानी में स्थित है यह देश भर के कोने-कोने से ज़ायरीन पहुँचते और अपने मन की मुरादें माँगते हैं।

दरग़ाह पर सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में आते है और फेज़याब होते है।दिवाली से पहले हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह को दीयों और लाइटों से बेहद ख़ूबसूरत अंदाज़ में सजाया गया। वैसे तो दरग़ाह की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है लेकिन रौशनी कर पर्व दीपावली पर दरग़ाह को मौहब्बत और आपसी भाईचारे से रौशन होते दीयों ने और बढ़ा दिया है।

एक श्रद्धालु महिला ने कहा, “हम दीया जलाकर ये संदेश देना चाहते हैं कि देश में जो नफरत के बीज बोए हुए हैं उन सब नफरतों को खत्म करो।


 

Post a Comment

0 Comments