पाकिस्तानी अस्पतालने बच्चे की जगह मां को थमाई प्लास्टिक की गुड़िया

पाकिस्तान कई वजहों से चर्चा में बना रहता है। गरीबी और महंगाई के बीच इस देश में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं. वहीं इस देश में बच्चों के अपहरण के कई मामले भी देखने को मिल रहे हैं. 

हाल ही में इस देश में एक सदियों पुरानी कुप्रथा सामने आई, जिसमें माता-पिता अपने बच्चों को मन्नत के नाम पर त्याग देते हैं। यहां ऐसे बच्चों से भीख मांगी जाती है। अब ताजा मामला पाकिस्तान के एक अस्पताल से सामने आया है जहां एक नवजात बच्चे का अपहरण कर उसकी जगह प्लास्टिक की गुड़िया रख दी गई।

मामला रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल से सामने आया। यहां अस्पताल से ही एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ता ने बच्ची की जगह गुड़िया वहीं रख दी। होश में आने के बाद जब उसने अपने बेटे को मां बनते देखने की इच्छा जताई तो अस्पताल ने गुड़िया को मां की गोद में रख दिया. 

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी फिर पुलिस को दी गई। अस्पताल ने अपनी गलती मानते हुए बच्ची के अपहरण का मामला स्वीकार कर लिया है.

Post a Comment

0 Comments