भोपाल। स्टूडेंट्स को पासपोर्ट पते के कारण न अटके, इसके लिए पासपोर्ट कार्यालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल-कॉलेज बंद होने से स्टूडेंट्स केवल एक ही पता दे रहे हैं। पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हुए स्टूडेंट स्कूल व कॉलेज से बना बोनाफाइड सर्टिफिकेट जरूर लगाएं। इसमें वर्तमान एवं स्थाई पता भी अंकित हो। वहीं, यदि किसी वजह से स्टूडेंट अपॉइंटनमेंट लेने के बाद नहीं आ पा रहे हैं तो वह अपॉइंटमेंट एक साल तक कभी भी रीशेड्यूल कर सकते हैं।
0 Comments