
मुरादाबाद। प्रदेश शासन के निर्देश पर सूचना विभाग एवं संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जनपद में दीपोत्सव की श्रंखला के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड केदारनाथ धाम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुरादाबाद जनपद के चयनित 5 शिवालयों में दिखाया गया तथा पारंपरिक भजन एवं कीर्तन मंडलियों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने स्थानीय कामेश्वर नाथ 84 घंटा मंदिर में प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण का अवलोकन जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ देखने के उपरांत कहां की भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी पर्व में प्रकाश पर्व दीपोत्सव का सामाजिक एवं सांस्कृतिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का यह पर्व अत्यंत ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है।
दीपोत्सव की श्रंखला में आज 5 नवंबर को जनपद के पांच प्रमुख शिवालयों में जहां प्रधानमंत्री के केदारनाथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण श्रद्धालुओं को दिखाया गया। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की वाहक भजन एवं कीर्तन मंडलीयो को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने के उद्देश्य से उन के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा,उप निदेशक सूचना जहांगीर अहमद एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ,अजय सोती एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments