खेत मे काम कर रहे किसान को बाघ ने उतारा मौत के घाट

लखमीपुर। खेत में गन्ने की पत्ती काट रहे दुमेड़ा गांव के किसान राममूर्ती 40 वर्षीय पुत्र बिरजू पर बाघ ने अचानक हमला बोल दिया। बाघ के हमले में बुरी तरह जख्मी किसान की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना से परिवारीजनों सहित गांव में हड़कंप का माहौल मच गया है। कोतवाली तिकुनिया के ग्राम पंचायत मझरा पूरब के गांव दुमेड़ा निवासी किसान राममूर्ति 40 वर्षीय पुत्र बिरजू अपने गन्ने के खेत पर गन्ने की पत्ती काट रहा था।

वहीं शनिवार की दोपहर करीब दो बजे गन्ने की पत्ती काट रहे किसान राममूर्ति पर बाघ ने अचानक हमला बोल दिया। घटना की वारदात जंगल से दूर होने के साथ-साथ आबादी के काफी करीब हुई है। जिसको लेकर भी गांव में दहशत बढ़ गई है। घटना की सूचना धीरे-धीरे आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

Post a Comment

0 Comments