अब घर बैठे अपडेट करें अपना आधार कार्ड, लगेगा इतना चार्ज

आधुनिक युग में आधार कार्ड की वैधता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बिना महत्वपूर्ण कार्य अधर में लटके रहते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि आधार में जन्मतिथि गलत होने पर काम बीच में ही अटक जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है, तो अभी घबराएं नहीं, क्योंकि घर बैठे ही जन्मतिथि को अपडेट किया जा सकता है। 

यूआईडीएआई के अनुसार केवल घोषित या असत्यापित जन्म तिथि को ही ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। जन्म तिथि को अपडेट करने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

इस बाबत यूआईडीएआई ने एक ट्वीट में कहा है, #आधारऑनलाइन सर्विसेज आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपने आधार में जन्मतिथि को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। https://ift.tt/3ffJeuh अगर आप सपोर्टिव हैं। यदि आप दस्तावेजों की सूची देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें…https://Uidai.Gov.In/Images/Commdoc/Valid_documents_list.Pdf…#UpdateDoBOnline

इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी अटैच की गई है। इस फोटो में यूआईडीएआई ने लिखा है, 'अब आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए भी जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैं।

वहीं, इस ट्वीट किए गए फोटो में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको प्रति अपडेट 50 रुपये देना होगा।

Post a Comment

0 Comments