ब्रश कारोबारी के घर से छापे के दौरान प्रतिबंधित नैवले के बाल बरामद

दिनेश कुमार प्रजापति

बिजनौर। पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के दौरान शेरकोट के मोहल्ला शेखान में एक कारोबारी के घर व गोदाम से प्रतिबंधित नेवले के करीब आठ किलो बाल और 1500 से अधिक तैयार व अधबने ब्रश बरामद किए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

छापे की भनक लगते ही आरोपित हो गया फरार

गुरुवार शाम शेरकोट थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मोहल्ला शेखान में ब्रश कारोबारी बदरुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन के यहां छापा मारा। छापे की भनक लगते ही बदरुद्दीन फरार हो गया। टीम ने यहां से प्रतिबंधित नेवले के आठ किलो बाल, नेवले के बालों से बने 1380 ब्रश और 200 अधबने ब्रश बरामद किए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार परमार ने बताया कि ब्रश व नेवले के बालों को कब्जे में लेकर आरोपित बदरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दूर-दराज़ तक ब्रश के कारोबार के लिए जाना जाता है शेरकोट

कस्बा शेरकोट में बड़े पैमाने पर ब्रश बनाने का काम होता है। यहां बने ब्रश उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सप्लाई होते हैं। कुछ कारोबारी ब्रश बनाने के लिए प्रतिबंधित जीवों के बाल इस्तेमाल करते हैं। करीब डेढ़ साल पहले भी वन विभाग व पुलिस ने यहां छापामारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित बाल बरामद किए थे।

Post a Comment

0 Comments