केजीएमयू -रेजिडेंट डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

केजीएमयू -रेजिडेंट डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। रेजीडेण्ट डाक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नीट पी0जी0-2021 की काउंसलिंग स्थगित किये जाने पर रोष प्रकट किया गया तथा विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी पीड़ा से अवगत कराया गया हेै। कोविड महामारी की 2 लहरों का सफलतापूर्वक, बिना अपनी जान की परवाह किये मुकाबला कर चुके हैं और एक चिकित्सक के रूप में जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी है। नीट पी0जी0-2021 की काउॅंसलिंग का स्थगित होना पूरे देश के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि देश में पहले ही चिकित्सकों की भारी कमी है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुये की सरकारी अस्पतालों से रेजीडेण्ट चिकित्सकों का पूरा एक बैच की अनुपस्थिति के कारण सारा कार्यभार बचे हुये रेजीडेण्ट चिकित्सकों के ऊपर आ गया है जिससे रोगियों के उचित इलाज में विघ्न उत्पन्न हो रहा है।

जोकि जून-2020 से लगातार बिना किसी विराम के अपनी जान को जोखिम में डालते हुये भी मरीजों की सेवा तत्पर रूप से कर रहे हेै। काउंसलिंग के बार-बार स्थगित होने से रेजिडेंण्ट चिकित्सकों, जोकि सरकारी अस्पतालों की रीढ़ है, उनको भारी शारीरिक एवं मानंसिक प्रताडऩा झेलनी पड़ रही हेै, इस तथ्य पर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम न उठाये जाने के खिलाफ़ अपने विरोध को प्रर्दशित करते हुये सभी गैर-जरूरी चिकित्सकीय सेवाओं को दिनांक 29.11.2021 को बंद करने का निर्णय लिया गया है। सरकार से अनुरोध है कि इस तथ्य को अपने संज्ञान में लेते हुये नीट पी0जी0-2021 की काउसंलिंग शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास करें। यदि सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो विरोध प्रर्दशन को तीव्र किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments