
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन से सात टे्रेनें नवम्बर माह के अंत तक होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में यात्रियां को कन्फर्म टिकट मिलेंगे। ये स्पेशल ट्रेनें जिन्हें दीपावली पूर्व चलाया गया था। ये सभी साप्ताहिक व महीने में चुनिंदा दिन चल रही हैं। इनके चलने से हजारों यात्रियवों को सुविधा हो रही है। इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जो भोपाल तो नहीं रुकेंगी लेकिन संत हिरदाराम नगर, बीना और इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर चल रही हैं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रियों का दबाव अधिक रहा तो इनके चलने की तारीखों में विस्तार किया जा सकता है। ये ट्रेनें नवम्बर के अंत तक चलेंगी उनमें ट्रेन 06239 यशवंतपुर-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक स्पेशल तीन नवंबर बुधवार व शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से दोपहर 1:55 बजे चलकर, अगले दिन रात 12 बजे भोपाल पहुंचकर दोपहर दोपहर 3:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06240 चंडीगढ़-यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल छह नवम्बर से आगामी सूचना तक प्रति मंगलवार व शनिवार को चंडीगढ़ से तड़के 3:35 बजे चलकर, शाम 6:20 बजे भोपाल व तीसरे दिन सुबह 5:05 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 नवम्बर तक प्रति मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 4:40 बजे चलकर, सुबह आठ बजे भोपाल और रात 11:55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलब टमिर्नस स्पेशल 25 नवम्बर तक प्रति गुरुवार को गोरखपुर स्टेशन से तड़के 4:15 बजे चलकर, रात 9:50 बजे भोपाल और अगले दिन दोपहर 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन छह व 13 नवम्बर को प्रतिदिन शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8:30 बजे चलकर रात 11 बजे भोपाल पहुंचेगी। एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस आठ व 15 नवम्बर को प्रति सोमवार एर्नाकुलम से रात 11:55 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 2:25 बजे भोपाल पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्टेशन ट्रेन छह नवम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनससे रात दस बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भोपाल पहुंचेगी। गोरखपुर-लोकमान्य टर्मिनस स्पेशल आठ नवम्बर को गोरखपुर से सुबह 8:15 बजे चलकर, रात 11:40 बजे भोपाल पहुंचेगी।
0 Comments