कृषि कानून वापस होने पर राहुल गांधी बोले- देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में एक बड़ा ऐलान कर देशवासियों को चौंका दिया. पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करते हुए आंदोलन कर रहे किसानों से घर लौटने की अपील की. पिछले डेढ़ साल से कुछ किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का विरोध कर रहे हैं। 

किसान संगठन राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। केंद्र सरकार ने इसे लेकर कई बार किसान संगठनों से बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार बातचीत बेकार रही.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


राहुल गांधी ने ट्वीट किया , "देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो!" 

Post a Comment

0 Comments