
लखनऊ। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. फुगाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर सराय गेट के सामने कार और ट्रक की टक्कर में मां-बेटी और जेठानी की मौत हो गई है. मां अपनी बेटी और जेठानी के साथ दरोगा की परीक्षा देने मेरठ जा रही थी। कार में परिवार के अन्य सदस्य भी सवार थे।
पुलिस के मुताबिक, सभी लोग एक ईको स्पोर्ट कार में दरोगा की परीक्षा देने के लिए निकले थे। इसी दौरान सराय गेट के पास सामने से आ रहे एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में एक छोटी बच्ची, उसकी मां बनिता और रूपा की मौत हो गई है। बनिता का टेस्ट था। वह जेठानी रूपा को अपनी बच्ची की देखभाल के लिए साथ ले जा रही थी। हादसे में कार सवार परिवार के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
0 Comments