
मुंबई। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। नितिन बरई नाम के शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिल्पा और राज ने 2014 से अब तक स्पा और जिम की फ्रेंचाइजी बांटने के नाम पर कई बार ठगी की।
नितिन ने इस मामले में काशिफ खान, दर्शीत शाह और उसके कुछ साथियों पर भी आरोप लगाया है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि काशिफ और दर्शीत कौन हैं और शिल्पा-राज की कंपनी में उनका क्या रोल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नितिन का कहना है कि उन्होंने पुणे के कोरेगांव में शिल्पा और राज की फर्म 'मैसर्स एसएफएल प्राइवेट कंपनी' की जिम और स्पा फ्रेंचाइजी खोली थी। आरोपी ने उससे 1 करोड़ 59 लाख 27 हजार रुपये का निवेश करवाया और फिर उन पैसों का निजी इस्तेमाल किया। उसने रुपए वापस मांगे तो आरोपित ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
नितिन की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर सकती है। पुलिस जल्द ही राज कुंद्रा और शिल्पा से संपर्क कर उनका पक्ष जान सकती है।
0 Comments