Sarkari Naukri: यूपी के वाणिज्य कर विभाग में इतने पदों की जाएगी भर्ती

लखनऊ। यूपी के वाणिज्य कर विभाग वसूली को बढ़ाने के लिए 315 राजस्व अमीनों की भर्तियां करने जा रहा है। इसमें 20 बड़े जिलों में नियमित 150 और 55 जिलों में 165 सीजनल अमीनों की भर्तियां की जाएंगी। इसके प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कोविड-19 के चलते वैट और जीएसटी वसूली प्रभावित होने के साथ ही नए व्यापारियों का पंजीकरण भी नहीं हो पाया। वाणिज्य कर विभाग का पुराना टैक्स भी अरबों में बकाया है।

राजस्व वसूली का मुख्य काम अमीनों का होता है। कम राजस्व वसूली के मुद्दे पर पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों की चर्चा हुई। इसमें ही अमीनों की भर्ती का मुद्दा उठा। कहा गया कि जब तक रिक्त पदों पर अमीनों की भर्ती कर मैनपावर नहीं बढ़ाया जाएगा तब तक वसूली की स्थिति में सुधार नहीं हो पाएगा।

इसके आधार पर नियमिति और सीजनल अमीनों के रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्देश दिया गया है। वाणिज्यकर विभाग में नियमित अमीन के कुल 475 पद हैं। इसमें से 150 पद रिक्त बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 55 जिलों में वसूली का काम सीजनल अमीनों से कराया जाता है। इसलिए इन जिलों में औसतन तीन सीजनल अमीन के हिसाब से 165 रखे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments