सीतारमण ने की महामारी से निटपने के लिए त्वरित और तत्काल पहल की अपील

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जी 20 देशों के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में कोरोना महामारी से निटपने के लिए त्वरित और तत्काल पहल किये जाने की अपील की।

श्रीमती सीतारमण ने इटली के रोम में आयोजित इस बैठक में महामारी रोकथाम के लिए दीर्घकालिक चुनौती, तैयारियां और त्वरित पहल तथा वैश्विक स्वास्थ्य वित्त को सशक्त बनाने पर परिचर्चा में भाग लेते हुये सरल और बहुस्तरीय सहयोग की वकालत की। उन्होंने कहा कि प्रभावी प्रशासन के साथ ही महामारी से निटपने की तैयारियों के लिए टिकाऊ वित्तपोषण की जानी चाहिए जिससे ऐसा नहीं हो कि भविष्य की महामारी के लिए दुनिया तैयार हीं नहीं रहे।

इससे पहले श्रीमती सीतारमण ने इस बैठक से इतर सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वाँग के साथ बैठक की और आपसी संबंधों को आगे और मजबूत बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही श्रीमती सीतारमण ने इससे इतर ग्लोबल फंड के कार्यकारी निदेशक पीटर सैंड के साथ भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एड्स, तपेदिक और मलेरिया आदि पर चर्चा की।

Post a Comment

0 Comments