पति ने पत्नी की लोहे की रॉड से वार कर की हत्या

लखनऊ। प्रयागराज में एक पति ने अपनी पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला दारागंज के त्रिलोही कोठी का है। यहां निवासी ललाई यादव उर्फ पहलवान पुत्र बालश्याम पत्नी रश्मि यादव के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते पति ने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं। जिसके दो बेटे और एक बेटी है।

Post a Comment

0 Comments